
tu is tarah se - manhar udhas lyrics
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से
ये ज़िंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुई फ़िजाएँ हैं
ये सब्ज़ पेड़ है या प्यार की दुआएँ हैं
तू पास हो कि नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रौशन
हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रौशन
ये रोशनी जो ना हो, ज़िंदगी अधूरी है
रहे वफ़ा में कोई हमसफ़र ज़रूरी है
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
Random Song Lyrics :
- truman (ceramic boat, glass ship) - jkl aka yllw. lyrics
- frightening lightning - train wrecker lyrics
- opa! - sixtones lyrics
- #hot16challenge2 - fekir lyrics
- 13 - antua lyrics
- arguing with morality (ft. deadly encryption) - vect lyrics
- momenty - marika lyrics
- nothing compares 2 u - chris cornell lyrics
- purple cobra - elijah rosario lyrics
- tide - rkaivs lyrics