
nachdi phira - meghna mishra lyrics
Loading...
तेरी ही बोली बोलूंगी मैं
तेरी ही बानी गाउंगी मैं
तेरे इश्क़ डा चोला पहन के
मैं तुझमें ही रंग जाउंगी
तेरे इश्क़ दा चुड़ा पहन के
मैं तुझमें ही सज जाउंगी
मैं नचदी फिरां..
बन ठन बल्लिये हो..
मैं नचदी फिरां..
ओ छम छम छलिए हूँ..
कहती है दुनिया
मैं हूँ बावरिया
सुध से गयी मैं
खुद से गयी मैं
तेरी हो गयी मैं..
पर जग क्या जाने
मन के फ़साने
खो कर खुद को
पा कर तुझ को
मेरी हो गयी मैं..
तेरी नगरिया जाउंगी मैं
तेरी नजरिया वारूँगी मैं
तेरे इश्क़ दा चोला पहन के
मैं तुझमें ही रंग जाउंगी
तेरे इश्क़ दा चूड़ा पहन के
मैं तुझे ही सज जाउंगी
मैं नचदी फिरां..
बन ठन बल्लिये हो..
मैं नचदी फिरां..
ओ छम छम छलिए हूँ..
मैं नचदी फिरां..
बन ठन बल्लिये हो..
मैं नचदी फिरां..
ओ छम छम छलिए हो..
Random Song Lyrics :
- всё прошло (it’s all over) (unofficial version) - no limit (group) lyrics
- les sessions acoustiques - juste une fois - scribe & morshy lyrics
- half past nine - mr mansplainer lyrics
- sml - renami kurtis lyrics
- party var - vlxx lyrics
- what it look like - gquetv lyrics
- brutalité - kls (fra) lyrics
- why dont we - kombo lyrics
- i only want a break - auedabrs lyrics
- fifteen years - to kill achilles lyrics