
mujhe tum nazar se - mehdi hassan lyrics
Loading...
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चलाअ है
मेरे प्यार को तुम मिटाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से…
मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
तड़पता मुझे हर तरफ़ पाओगे तुम
शमा जो जलायी मेरी वफ़ा ने
बुझाना भी चाहो, बुझाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से…
कभी नाम बातों में आया जो मेरा
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
निगाहों पे छायेगा ग़म का अंधेरा
किसी ने जो पूछा, सबब आँसुओं का
बताना भी चाहो, बता ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से…
Random Song Lyrics :
- donnez-nous le pouvoir - tagada jones lyrics
- looking for you - ralph lyrics
- mejor (better now spanish remix) - jon z & ele a el dominio lyrics
- svdvssvtvn - bafomet&666itisthesun lyrics
- bleach - david munster lyrics
- underneath the moon - tmm lyrics
- evolve - rad (la radance) lyrics
- время (time) - би-2 (bi-2) lyrics
- pass the mic - coops lyrics
- just go away - danny g & the major 7ths lyrics