
meri baari - millind gaba lyrics
तो ये मैं जो भी सुनाने जा रहा हूँ
ये 2014 में लिखा था जब 4 men down release हुआ था
तब बहुत सारी frustrationथी, बहुत anxiety थी
but सुनने वाले लोग नहीं थे
अब सुनने वाले लोग है और ये चीज़ basically उनके लिए है
जिनको लगता है कि उनका time नहीं आ रहा है
वो मेहनत करि जा रहे है, time आएगा, time कहाँ जाएगा
इंशाल्लाह आएगा मेरा आया तो आपका भी आएगा सुनिए
मत्था खराब कभी-कभी होता है
दिल साला छोटा कभी-कभी रोता है
आँखें है भरी उम्मीदों से आज भी
बटांगे साली बड़ी बड़ी bed साला छोटा है
नींदें गायब पता नहीं कब से
struggle कब तक पूछूं में रब्ब से
लाखों की भीड़ को मैं चीर गया हूँ chopper से stage पे
ये सपने देख रहा तब से
भेजे को अपने मैं chill रखता हूँ
मैं अदमरा नहीं पूरा किल करता हूँ
लोग भले ही बोले बेटे facebook पे आके
मैं तो काम से फाड़ने का sk!ll रखता हूँ
अपने music का पब्लिक को overload दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
बेटे मेरी बारी आन दे
पर पता नहीं साला सब slow-slow क्यों हो रहा है
मेरी बारी ऊपर वाला क्यों सो रहा है
निराश नहीं ठीक है time पे मिलेगा सब कुछ
वरना एक एक जलने वाला दिखता मुझे के रो रहा है
सो रहा है, वो सो रहा है
wikipedia मेरा अभी तक कोरा है
एक chance एक stage एक बड़ा hit दे
energy का ज्वालामुखी फटने को हो रहा है
बिलकुल ऐसे सड़ने वालों को रुलाऊंगा
बादलों की तरह मैं छा जाऊंगा
किस्मत तो चमकेगी दुनिया गायेगी मेरे गाने
और बेटे में ताली बजाऊंगा
music का public को overload दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे
मेरी बारी आन दे
overnight नहीं hussle वाले हम star है
music के बिना हम बेकार है
ना कोई बातचीत बड़ी-बड़ी कंपनियों से
ना मेरे दोस्त बड़े-बड़े कलाकार है
अपनी मेहनत पे आज भी हूँ proud मैं
जुबां से शांत काम से हूँ loud मैं
कल बड़ा artist जेबे भरी होंगी पैसो से
तो क्या हुआ अगर आज हूँ crowd में
एक-एक की चाटूँ ऐसा मेरा रूप नई
motivate करने वाला कोई troup नई
मेरे कानों में है रफ़ी साहब कोई स्कूप नई
अकेला ही मचाऊंगा मेरा कोई group नई
भाइयों के हाथों में tattoo दिखाऊंगा
लड़कियों में मतलब तबाही मचाऊंगा
मेरा नाम चिखेंगी मैं और चिखवाऊंगा
bob the builder नई फिर भी करके दिखाऊंगा
music का public को overload दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
मेरी बारी तो आ गई
i wish everybody who is struggling hard, who is h-ssling hard
अपनी फॅमिली के लिए, अपने लिए उनकी बारी जल्दी आये
don’t stop chasing your dreams
Random Song Lyrics :
- como nene - rochy rd lyrics
- scars of you - a light divided lyrics
- eyes wide open - nick cause lyrics
- the underground - james daley lyrics
- this game - leebada (이바다) lyrics
- shelik - roozbeh bemani lyrics
- ribcage - yung trashi lyrics
- superpapa - dikka lyrics
- donkey ride dream - ian gillan lyrics
- la bebesita bebelin (lean) - kyoresu lyrics