lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dhun - mithoon & arijit singh lyrics

Loading...

[mithoon & arijit singh “dhun” के बोल]

[intro]
mm*mm
hm*mm, ओ*ओ
ओ*ओ*ओ*ओ
ओ*ओ*ओ*ओ, ओ*ओ

[verse 1]
शोहरतें तो नहीं हैं मिली
ना रईस हूं मैं बड़ा
जेब में है नहीं कुछ मगर
आस है जो वो सुन ले ज़रा

[chorus]
तेरे इस दिल को चुराने के लिए
है यही एक धुन
सनम को अपना बनाने के लिए
है यही एक धुन
है यही एक धुन

[post*chorus]
हो*ओ, आ*ओ*ओ
न*ने*एं*एं
ओ*ओ, n*n*n*na*n*na
हो*ओ*ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ*ओ, हो*हो
[verse 2]
जब भी बरसात आए, पलकों में ढांक लूंगा
ना कमी कोई खलेगी, तुझे इतना प्यार दूंगा
चांद*तारे ले आऊं, है ये तो मुमकिन नहीं
पर वादा है ये कसम से, तेरे साथ मैं रहूंगा
तेरे साथ मैं रहूंगा

[refrain]
ये मैं दावा नहीं कर रहा
कोई ताज*महल है मेरा
नाम की चंद दीवारें हैं
जिनको ही घर मैं कहता रहा

[chorus]
तेरे इस घर को सजाने के लिए
है यही एक धुन
सनम को अपना बनाने के लिए
है यही एक धुन
है यही एक धुन

[post*chorus]
हो*ओ*ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ*ओ
एक धुन
हो*ओ*ओ*ओ*ओ
हो*ओ*ओ*ओ
एक धुन
[outro]
तेरे इस दिल को चुराने के लिए
है यही एक धुन

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...