
chal tere ishq mein - mithoon lyrics
[intro]
जो भी फ़ैसला है तेरा वो मुझको बता दे
जो नसीब में है लिखा उस शख़्स से मिला दे
मिला दे, मिला दे, मिला दे
मैं दुआ के बाद जब भी आँखों को खोलूँ
मेरे हमनवा का मुझे चेहरा दिखा दे
चेहरा दिखा दे
[hook]
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
[chorus]
फिर से एक बार उजड़ जाते हैं
फिर से एक बार उजड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[chorus]
फिर से एक बार बिखर जाते हैं
फिर से एक बार बिखर जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
हाँ, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[hook]
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
ता*ना*ना*देरे*नूम*नूम*ता*ना*ना*रे
[verse 1]
मेरे दिल ने दिया जो तुझे मर्तबा
जानूँ मैं या तो फिर जाने मेरा ख़ुदा
मेरे दिल ने दिया जो तुझे मर्तबा
जानूँ मैं या तो फिर जाने मेरा ख़ुदा
[pre*chorus]
तेरी ओर, सनम, अब ये मेरे क़दम
बढ़ना चाहते हैं
[chorus]
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
हो, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[verse 2]
रब की मर्ज़ी से तुझे दिल दे दिया मैंने है
अब तो हर दिन ख़ातिर तेरी लगे जीने हैं
रब की मर्ज़ी से तुझे दिल दे दिया मैंने है
अब तो हर दिन ख़ातिर तेरी लगे जीने हैं
[pre*chorus]
हम उनमें से नहीं, जो राहों में कहीं
हम उनमें से नहीं, जो राहों में कहीं
बिछड़ जाते हैं
[chorus]
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
ओ, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
Random Song Lyrics :
- no trust no love - stevieknocks & central cee lyrics
- take the throne - greyhawk lyrics
- pa que t3 quedaras bct.wav - nery (mx) lyrics
- in my neighborhood (instrumental remix) - spice 1 lyrics
- fuck this - thank you, agamemnon lyrics
- ice cream - lailah dean lyrics
- the acrobat - kestrel lyrics
- mybiggestfuckin'downfall - bones remix - the virus and antidote lyrics
- the nightly moth - polar island parkway lyrics
- $catpack - yung narcotix lyrics