
kaise mujhe tum acoustic - mohammed irfan feat. a.r. rahman lyrics
Loading...
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
उतर आई झील में
जैसे चाँद उतरता है कभी
हौले हौले, धीरे से
गुनगुनी धूप की तरह से
तरन्नुम में तुम
छू के मुझे गुज़री हो यूँ
देखूँ तुम्हें या मैं सुनूँ
तुम हो सुकून तुम हो जुनून
क्यों पहले ना आई तुम
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
बदले रास्ते झरने और नदी
बदली दीप की टिमटिम
छेड़े ज़िंदगी धुन कोई नयी
बदली बरखा की रिमझिम
बदलेंगी ऋतुयें अदा
पर मैं रहूँगा सदा
उसी तरह तेरी बाहों में बाहें डाल के
हर लम्हा, हर पल
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
Random Song Lyrics :
- dont do this fyt - uglyface lyrics
- slander - fixeon lyrics
- lonesome days - zeus (band) lyrics
- libre y solterita - puro sentimiento lyrics
- wait for me - loegunn lyrics
- crushed velvet - elysium (jeren campos) lyrics
- family content - frosti lyrics
- tonight - giabao lyrics
- brian bell rock - el zoinko lyrics
- merry go' round - nyasia chane'l lyrics