
jab se ankhen ho gai tumse char - mohammed rafi lyrics
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
क़दम*क़दम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
जब*जब देखूँ रूप तुम्हारा, याद वतन की आए
जब*जब देखूँ रूप तुम्हारा, याद वतन की आए
जैसे मीरा इकतारे पे गीत श्याम के गाए
जैसे मीरा इकतारे पे गीत श्याम के गाए
अमर प्यार के छेड़े तुम ने तार इस धरती पर
अमर प्यार के छेड़े तुम ने तार इस धरती पर
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
लहरा कर तुम इन बाँहों में आ जाती हो ऐसे
लहरा कर तुम इन बाँहों में आ जाती हो ऐसे
बहती*बहती नदिया सागर से मिल जाए जैसे
बहती*बहती नदिया सागर से मिल जाए जैसे
कहाँ से आई ये गंगा की धार इस धरती पर?
कहाँ से आई ये गंगा की धार इस धरती पर?
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
झुकी*झुकी ये लंबी पलकें, ये ज़ुल्फ़ों की छाँव
झुकी*झुकी ये लंबी पलकें, ये ज़ुल्फ़ों की छाँव
बसा हुआ है इस छाँव में रंग*रूप का गाँव
बसा हुआ है इस छाँव में रंग*रूप का गाँव
बन जाओ अब मेरे गले का हार इस धरती पर
बन जाओ अब मेरे गले का हार इस धरती पर
जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर
क़दम*क़दम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर
Random Song Lyrics :
- venom - little simz lyrics
- as i went down the the river - adrian orange & her band lyrics
- grey clouds in apartment 201 - endgray lyrics
- gnao what - gnao cruz lyrics
- how to lose - migrant motel lyrics
- duftnotenschlüssel - emilk lyrics
- oração pela libertação da áfrica do sul - gilberto gil lyrics
- my kinfolk - flacko jack lyrics
- wavy - diego breeze lyrics
- rouler rouler - toone lyrics