
na main bhagwan hoon - mohammed rafi lyrics
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
मुझ में भलाई भी
मुझ में बुराई भी
लाखो है मेल दिल में
थोड़ी सफाई भी
मुझ में भलाई भी
मुझ में बुराई भी
लाखो है मेल दिल में
थोड़ी सफाई भी
थोड़ा सा नेक हुन
थोड़ा बेईमान हूँ
दुनिया जो चाहे समझे
मई तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
न कोई राज है न
सर पर ताज है
फिर भी हमारे डैम
से धरती की लाज है
न कोई राज है न
सर पर ताज है
फिर भी हमारे डैम
से धरती की लाज है
तन का गरीब हूँ मन
का धनवान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
जीवन का गीत है
सुर में न ताल में
उलझी है साड़ी
दुनिया रोती के जाल में
जीवन का गीत है
सुर में न ताल में
उलझी है साड़ी
दुनिया रोती के जाल में
कैसा अंधेर है मई
भी हैरान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
हो दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
Random Song Lyrics :
- just can't get enough - myah marie lyrics
- big time - john oszajca lyrics
- crossroads - mista mister lyrics
- the altar - travis marks lyrics
- increase in me - praise africa lyrics
- the ghost - anna b savage lyrics
- trauma - coping method lyrics
- esta melancolía de ti - jemr lyrics
- lune - skoob le 13 lyrics
- dying to love - james curry lyrics