
tu is tarah se mere zindagi main - mohammed rafi lyrics
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माने से
ये ज़िंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तेरे बग़ैर जहाँ में कोई कमी सी थी
तेरे बग़ैर जहाँ में कोई कमी सी थी
भटक रही थी जवानी अँधेरी राहों में
सुकून दिल को मिला आ के तेरी बाँहों में
मैं एक खोई हुई मौज हूँ, तू साहिल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तेरे जमाल से रोशन है कायनात मेरी
तेरे जमाल से रोशन है कायनात मेरी
मेरी तलाश, तेरी दिलकशी रहे बाक़ी
खुदा करे कि ये दीवानगी रहे बाक़ी
तेरी वफ़ा ही मेरी हर खुशी का हासिल है
जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
Random Song Lyrics :
- el señor de las canas - la dinastia de tuzantla mich lyrics
- bir zamanlar deli gönlüm - mustafa ceceli lyrics
- central cemetery - the eastern sea lyrics
- valley clouds - sam beam & jesca hoop lyrics
- nameless (titleless) - drink for weep lyrics
- las curvas de la borrada - laberinto lyrics
- contigo aprendí - poeta callejero lyrics
- la la (singin' like) feat. msk - elias näslin lyrics
- sarcastic - eric bellinger lyrics
- salam semua (feat.aaron aziz) - sleeq lyrics