
achha lagta hai - mohit chauhan & shreya ghoshal lyrics
झटक कर ज़ुल्फ़ जब तुम तौलिए से बारिशें आज़ाद करती हो
अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले-हौले, गुफ़्तगु को साज़ करती हो
अच्छा लगता है
खुशबू से बहलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
आँख में आँखे डाल के कह दो, ख़्वाबो में बहलाओ ना
ज़रा short में बतलाओ ना
सीधे point पे आओ ना, सीधे point पे आओ ना
अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हें भिगोने का
ज़रा सा मोड़ कर गर्दन जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो
अच्छा लगता है
लफ़्ज़ों से बहलाओ ना, झूठी-मूठी बहकाओ ना
हाथों को हाथों में लेके वो तीन शब्द टपकाओ ना
ज़रा short में बतलाओ ना
सीधे point पे आओ ना, सीधे point पे आओ ना
वो तेरे ध्यान की खुशबू, मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर, जब भी नए आगाज़ करती हो
अच्छा लगता है
गली-गली-गली-गली-गली-गली भटकाओ ना, घड़ी-घड़ी उलझाओ ना
senti हो मैं जान गई हूँ, action भी दिखलाओ ना
ज़रा short में बतलाओ ना
सीधे point पे आओ ना, सीधे point पे आओ ना
हो सीधे, हो सीधे, हो सीधे point पे आओ ना
Random Song Lyrics :
- glowing in the dark - crumbächer lyrics
- isadora - thurston moore lyrics
- gimme some - beginners & freedo lyrics
- with seepy right now - acid souljah lyrics
- fell in love with a ghost - funeral lyrics
- cleo - sotam lyrics
- interrogation - foolio lyrics
- grr pow - shooter gang lyrics
- perreo - jamby el favo lyrics
- won’t be shaken - gateway youth lyrics