
tum se hi (from "jab we met") - mohit chauhan lyrics
[pre*chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[chorus: mohit chauhan]
तुम से ही दिन होता है, सुरमई शाम आती है
तुम से ही, तुम से ही हर घड़ी साँस आती है
ज़िंदगी कहलाती है तुम से ही, तुम से ही
[post*chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[verse 1: mohit chauhan]
आँखों में आँखें तेरी, बाँहों में बाँहें तेरी
मेरा ना मुझ में कुछ रहा, हुआ क्या?
बातों में बातें तेरी, रातें*सौग़ातें तेरी
क्यूँ तेरा सब ये हो गया? हुआ क्या?
[chorus: mohit chauhan]
मैं कहीं भी जाता हूँ, तुम से ही मिल जाता हूँ
तुम से ही, तुम से ही शोर में ख़ामोशी है
थोड़ी सी बेहोशी है तुम से ही, तुम से ही
[verse 2: mohit chauhan]
आधा सा वादा कभी, आधे से ज़्यादा कभी
जी चाहे कर लूँ इस तरह वफ़ा का
छोड़े ना छूटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी
जो धागा तुम से जुड़ गया वफ़ा का
[chorus: mohit chauhan]
मैं तेरा सरमाया हूँ, जो भी मैं बन पाया हूँ
तुम से ही, तुम से ही रास्ते मिल जाते हैं
मंज़िलें मिल जाती हैं तुम से ही, तुम से ही
[post*chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
Random Song Lyrics :
- lust - eunoia flcko lyrics
- secrets [acoustic version] - nobody's lonr lyrics
- on and on - tyla lyrics
- eye on the sparrow (dj alyssa's extended remix) - payday monsanto lyrics
- the raven and the dove - old man luedecke lyrics
- lasta inte mej - vikingarna lyrics
- night time - hill view #73 lyrics
- wtf - joejas lyrics
- lad mig lande - noah carter lyrics
- llueve la sangre - sombra pr lyrics