
tera woh pyar - momina mustehsan lyrics
बातें तेरी करते हुये थक के
सो जाती हूँ सिरहाने आसमाँ
जाने कहाँ मुड़ जाती है
देखते देखते तुझे ये गलियाँ
तेरी तरह हूँ ख़ुशबू चले
तारे हमारी तरह रातों से मिले
सुनी नहीं ज़माने ने तेरी मेरी कहानियाँ
करदे कोई नवाजिशे करम मेहरबानियाँ
ये आरज़ू थी कि देखें ये दुनिया
हम जैसा कोई दिवाना ही नही
करदे कोई नवाजिशे करम मेहरबानियाँ
ला ला.. हम्म..
ला ला..
रात अंधेरी में छुप रहे थे
तुम एक सबेरा ढूँढ रहे थे
सदियों से जैसे जाग रहे थे
प्यार को अपने थाप रहे थे
फिर गिर पड़े कोई मिला ना सहारा क्या करें
सुनी नहीं ज़माने ने तेरी मेरी कहानियाँ
तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था
(तेरा हो गया) x 6
तेरी वो ख़ामोशियाँ कह देती थी
वो सभी जो तू ना कह सकी
कैसे बताती तुझे शर्माती थी मैं
जैसे आँचल से जलता दिया
खोये कहाँ मुझको बता
तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था
हो.. हो..
Random Song Lyrics :
- arcadia - lana del rey lyrics
- ando negro - abbot lyrics
- gangster - l’as (fra) lyrics
- go ask alice. - gin. and masih lyrics
- flexing - king lil nino lyrics
- toyota - one year lyrics
- should've asked - king’s prophet lyrics
- don't go yet (major lazer remix) - camila cabello lyrics
- risk on me - poor bishop hooper lyrics
- moshpit - yn jay lyrics