
ameeri - mrunal shankar lyrics
[mrunal shankar “ameeri” के बोल]
[intro]
ha*ha*ha*han
ha*ha*ha
yeah
[chorus]
अमीरी, अमीरी, पाया है मैंने, जो भी चाहा
मुझको है कोई कमी नहीं, कमी नहीं
बन गई मैं genie मेरी ही, wallah habibi
है अमीरी, अमीरी, पाया है मैंने, जो भी चाहा
मुझको है कोई कमी नहीं, कमी नहीं
बन गई मैं genie मेरी ही, wallah habibi
है अ—
[verse 1]
amiri, hey riri
call my manager he says, “ख़र्चे बहुत हैं तेरे, कर लो control expenses”
पर मुझको क्या? मैं तो, i’m not living for savings
my money makes money and add more money to it
i live extraordinary (yeah), जिस में हैं views और mentions
मेरे pool में तैरें सितारे, सपनों में views और mansions
मुझे पता कि मैं pretty हूँ, you are pretty too, just cut the ‘r’
now they all see me on mtv, लड़की बन गई star
they wanna be me, and i can’t control my laughter
पहले थे जेब में 50 cents, और हसके जाती हूँ bank अब (yeah)
i made some fortune, वो ख़र्चेगा मेरा grandson
और grandson के grandson के grandson का grandson (yeah)
[pre*chorus]
नया दिन, नई सुबह
कभी यहाँ, कभी वहाँ, मैं जैसे हूँ कोई हवा
घूमूँ दुनिया, मेरा जहाँ, तभी कहूँ
[chorus]
अमीरी, अमीरी, पाया है मैंने, जो भी चाहा
मुझको है कोई कमी नहीं, कमी नहीं
बन गई मैं genie मेरी ही, wallah habibi
है अ—
[spoken word]
वो कहते हैं कि, “पैसा ही सब कुछ नहीं होता”, ग़लत कहते हैं
once you know the monеy matter
you will know that money matters
lеt’s go
[verse 2]
पहले थी बुझी*बुझी और अब मैं boujee*boujee
गाने भी groovy*groovy
अलमारी heavy मेरी
i just went from 4 figures to no फ़िकर और body में zero figure
if money is the devil then i’m so in love with lucifer
vamos, vamos, है फ़ैली सनसनी (yeah)
almost, almost, i choked on luxury
“hands up!” मैं लश्करी
है मैंने ताली*ban करी
मैं हूँ समान उस आसमान के, बेहिसाब कर दूँ बखान और फ़िर
[pre*chorus]
नया दिन, नई सुबह
कभी यहाँ, कभी वहाँ, मैं जैसे हूँ कोई हवा
घूमूँ दुनिया, मेरा जहाँ, तभी कहूँ
[chorus]
अमीरी, अमीरी, पाया है मैंने, जो भी चाहा
मुझको है कोई कमी नहीं, कमी नहीं
बन गई मैं genie मेरी ही, wallah habibi
है अमीरी, अमीरी, पाया है मैंने, जो भी चाहा
मुझको है कोई कमी नहीं, कमी नहीं
बन गई मैं genie मेरी ही, wallah habibi
है अमीरी
Random Song Lyrics :
- punto rosso - giag700 lyrics
- 0-3 - deriv khan lyrics
- wrecking ball - patrick droney lyrics
- the outsiders - max bennet kelly lyrics
- kotti gang - karaz lyrics
- cpr - faceted poetems lyrics
- u only text me when ur morn - defsharp lyrics
- forbidden fruit - jake mcneillie lyrics
- pop/stars acapella - aruvn lyrics
- así fue - ana cirré lyrics