
ek woh bhi diwali thi - mukesh lyrics
Loading...
एक वो भी दीवाली थी, एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
एक वो भी दीवाली थी, एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
बाहर तो उजाला है, मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात, ये है ग़म का सवेरा
बाहर तो उजाला है, मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात, ये है ग़म का सवेरा
क्या दीप जलाएँ हम, तक़दीर ही काली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐ मौत, तू ही आजा, दिल तेरा सवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
Random Song Lyrics :
- dat zomerse gevoel - stef ekkel lyrics
- krzycz trybson - zioło lyrics
- freedom - deen burbigo lyrics
- the lion, the leopard, and the wolf - forrister lyrics
- viva méxico - pedro vargas lyrics
- mitt liv - tommy körberg lyrics
- wie ein wolf in der nacht (2008) - jörg bausch lyrics
- adrenalin - arakain lyrics
- flip - marion iv lyrics
- baladas añejas - luis7lunes & maco maat lyrics