
lagi tumse lagan saathi - mukesh lyrics
Loading...
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
la, la, la, la, la, la, la, la, la, la, la, la…
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो, आना और जाना है
दो पल के जीवन से एक उम्र चुरानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
तू धार है नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी है
तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना है
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है
Random Song Lyrics :
- mavi kelebek - şevval sam lyrics
- scream - bronnie lyrics
- w1tch hunt w/ 2hollis - polohz lyrics
- hayati - tinariwen lyrics
- 酷瓜树 (kù guā shù) - 崔健 (cui jian) lyrics
- sisyphus - kings of anything lyrics
- lo siento - alejo lyrics
- infamous child - hells worst demons lyrics
- even the queen - michelle malone lyrics
- crawling back to the sun - lesser care lyrics