
gumshuda - music vala lyrics
{hook]
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
[verse]
तू मुझको दे बता
तू रहती है कहा
क्या ऐसी वो जगह
जहा आना है मना
अब ऐसा क्या हुआ
तू मुझसे क्यों जुदा
अब ऐसा है लगा
की मैं हूँ गुमसुदा
मैं करने क्या गया
और हो है क्या गया
तू ऐसी है जगह
जहा मैं न आ सका
तूने दर्द भी सहे
और के भी न सकी
मैं बना अजनबी
तुझे देखा भी नहीं
ये मेरी गलती
जो तुझे है मिली
मेरा जितना था गुरूर
सब हो गया है चूर
जो भेजी थी दुआ
वो पूरी न हुई
जो माँगा था ख़ुदा
वो पूरा न हुआ
अब क्या ही मैं करू
मैं ऐसी जगह हूँ
मुझे सब है पता
माफ़ी किस से ही मैं लू
[verse]
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
Random Song Lyrics :
- соус.166 (sauce.166) - asthmo lyrics
- pwomet - lorenz lyrics
- back - b00sted lyrics
- der tag ist mein freund - umse lyrics
- a garota de cabelo azul - bad lyrics
- un pedazo de luna - josé alfredo jiménez lyrics
- nightcrawler - sheperd lyrics
- once forsaken - dismemberment lyrics
- smoke with me - teflondon lyrics
- wyd freestyle - weiland lyrics