
hari aur mein - narci lyrics
ये दुनिया गोरख धंधा है
ये दुनिया गोरख धंधा है
सब जग माया में अंधा है
सब जग माया में अंधा है
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
दिखावे से बताने से या मंदिरों में जाने से
जताने से पहनावे से या बड़ी बातें लाने से
मिलेंगे ना हरि तुम्हें किसी भी ठिकाने में
दिल भी पड़ा मैला तो ना मिलेंगे कावने में
व्यस्त है जवाना सारा हरि को ही पाने में
पाने में ना मजा जो मजा है समाने में
चाहता हो समाना मैं ना पाने की हो दौड़ में
समय ना गवाता हो मैं आस्था बताने में
हरि जाने आस्था क्यों ही मैं सफाई दूं
सारे ही जवाना को तो क्या ही काईन गवाही दूं
आस्था की मेरी बस बात यही बोलो
हरि है सच्चाई में तो बस परछाई हो
वो जाने पहचाने मुझे मेरे ये तराने
भूमिका प्रह्लाद की मैं धरा पे निभाने
आया हो कई सखा और पूरी ही निभाऊंगा
उपासकों से ज्यादा हरि के दीवाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को
जिस अंधे ने प्रभु को
जिस अंधे ने प्रभु को
वो रूप बताना क्या जाने
ये गाना नहीं प्रार्थना, काजगो में आत्मा
आता तू आ के चाहे लेना मेरी आज़मा
हरि है सुकून मेरे लगे हर घाव का
दे रहे हो साथ मेरा धन्यवाद आपका
मिल रही पहचान मुझे आपके ही कारण
आपने ही नाम किया मैं तो था साधारण
दुनिया का क्या है ये तू दोष देनी बैठी है
आपके आदेशों का मैं करने बैठा पालन
हरि बिना काया मेरी वैसे ही बेसुध
आपकी कृपा से जीते सारे छीड़े योद्धा
घूमता मैं पीठ पे बैठा के प्रभु आपको
मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़
काली का ये काल करे धर्म के विरोध
आपका ये नाम करे दास को भी सुधा
घूमता मैं पीठ पे बैठा के प्रभु आपको
मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़
जिसने कभी प्यार किया ही नहीं
वो प्रेम निभाना क्या जाने
Random Song Lyrics :
- idfil - crystafix lyrics
- jõulud - lil heelium lyrics
- miss when i was happy - hai senburg lyrics
- you don’t know - tuka lyrics
- gonzales mode - dj hacko lyrics
- nigdy nie jesteśmy sami - boxi/stępel lyrics
- frihet - xersize lyrics
- ประเทศกูมี - rap against dictatorship lyrics
- правила для лохов (rules are for losers) - крест (krest) lyrics
- sunny days (extended mix) - dennis ferrer lyrics