
ram tera aasra - narci lyrics
[pujya rajan ji maharaj]
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
मजबूरियां हमारी
मजबूरियां हमारी सब तू ही जानता है
[dhirendra krishna shastri]
कोई अपना नहीं होता, लोग हंसने वाले होते हैं
हंसने वाले होते हैं, कोई अपना नहीं होता, कोई अपना नहीं होता
अपने तो सिर्फ राम हैं
[pujya rajan ji maharaj]
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
[narci]
लोग तो सोचें ये रैपर है जो करता गाने रीमिक्स
हरी भजन क्या जानेगा ये बस लिखता गहरे लिरिक्स
क्या ही मैं बताऊं तुम्हें रिश्ता मेरा राम से
त्रेता वाली बातें ये जो कागजों पे दी हैं लिख
लोगों ने ना दर्द और आंसू कभी देखे हैं
सपने थे चिता पे जब सबने हंस के सेके हैं
आंसू भरे नैना देखे, देखी खाली जेबें भी
दिन जो भूखे काटे हैं वो राम ने ही देखे हैं
फेंके हैं स्याही के छींटे मैंने कागजों पे
हर गाने में पूछा, क्या राम मेरा साथ दोगे?
त्रेतायुग से आया फिर हाथ मेरे राम का
आज मुझे राम ने बैठा डाला है बादलों पे
धन्यवाद मालिक जो दे रहे हो साथ
धन्यवाद आपका जो समझे हर बात
सारे ही जन्म में रहूं तेरा मैं आभारी
‘गर दिन ना बुरे देखे होते आज मैं क्या करता याद?
[pujya rajan ji maharaj]
हम क्या बताएं तुमको सब कुछ तुम्हें खबर है
हम क्या बताएं तुमको सब कुछ तुम्हें खबर है
हर हाल में हमारी तेरी तरफ नजर है
[dhirendra krishna shastri]
जीवन में भले ही भूखे रह लेना
लेकिन घर से मुस्कुराते हुए निकलना
[pujya rajan ji maharaj]
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
मजबूरियां हमारी
मजबूरियां हमारी सब तू ही जानता है
सारे जहां के मालिक
[narci]
सखा ये जो दिल है ना ये काफी ज्यादा हल्का है
टूटने का इसका बस खुद को पता चलता है
जज्बातों को दबाना ना, रो के हल्का हो लेना
रोना पर अकेले में, जमाना क्योंकि हंसता है
हंसने दे जमाने को, ये जालिम बनके लूटेगा
जाहिर करना दर्दों को ना, हाल*ए*दिल पे थूकेगा
तानों को ये देने से ना थोड़ा सा भी चूकेगा
घर में तेरे खाना है क्या कोई नहीं पूछेगा
कोई नहीं पूछेगा पर राम तुझे पूछेंगे
बहते इन आंसुओं को राम ही तो पोंछेंगे
उनपे तू भरोसा रख सारे के वो मालिक हैं
तेरे अच्छे बुरे का वो सही तरह सोचेंगे
धन्यवाद मालिक जो छोड़ा नहीं साथ
साथ मेरा दिया जब टूटे थे हालात
लोग मुझे पूछें क्यों तू भक्ति गाने गाता
शायद अब समझोगे तुम मेरे भी जज्बात
[pujya rajan ji maharaj]
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
मजबूरियां हमारी
मजबूरियां हमारी सब तू ही जानता है
सारे जहां के मालिक
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आस…
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
सारे जहां के मालिक
सारे जहां के मालिक
सारे जहां के मालिक
[dhirendra krishna shastri]
हमारी माता ने हमें एक चीज सिखाई
जीवन में भले ही भूखे रह लेना
लेकिन घर से मुस्कुराते हुए निकलना
Random Song Lyrics :
- romeo - kay laquan lyrics
- son of sam (acoustic version) - elliott smith lyrics
- witchcraft, pt. 2 - kieran the light lyrics
- atnasiya - nightmare neal lyrics
- convalescence - miracle of sound lyrics
- это ты - мот lyrics
- ambassador robert w. fitts - logan whitehurst lyrics
- chill - ramzyrizzle lyrics
- open up! - allan harris, pat harris lyrics
- מיינדסט - mindset - stilla - סטילה lyrics