
taaron ke shehar - neha kakkar lyrics
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
hmm, चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करनें देगी
जो तुम ना मेरी बाहों में, मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे, तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाऊँगा अगर कभी कहना पड़ गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ मगर तेरा हो नहीं सकता
हमें मार ही ना डाले बुरी नज़र ये लोगों की
ये हाथ छुड़ाएंगे, ना हाथ पकड़ने देगी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
हो, चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करनें देगी
लोग हमसे जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं हम साथ में
लोग हमसे जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क़ में होते हैं, होते है दीवानें से
खुशी नहीं देखी जाती, मोहब्बत की ज़माने से
मुझे पता है ओ जानम, चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी, जानी न मारने देनी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
Random Song Lyrics :
- alô, dolly! - victor berbara lyrics
- olio su tela - giulia de sontis lyrics
- a-train - tbiarctic lyrics
- streets - anish lyrics
- wasteland warriors - helvetets port lyrics
- heaven and earth - 高中正義 (masayoshi takanaka) lyrics
- темрява (darkness) - pulatova lyrics
- snuff.tape - vctms lyrics
- два друга и разбойники (two friends and robbers) - cagmo lyrics
- kenny the paint - the farsiders lyrics