
sitaare - nikhil dsouza lyrics
सुनते हैं, होता है
होना हो, तब वो होगा
जो भी चाहो, होना जो होगा वही
कहते हैं, मिलते हैं
मिलना जिनका है लिखा
कोई मिले, कोई मिल पाता नहीं
हम और तुम हैं यूँ मिले
मिले क्योंकि हम तो हैं
हैं सितारों की रूह
जानो तो मानोगे
माना है मैंने भी अभी
ख्वाब नहीं
मुझको है हम पे यकीन
गर्दिश के लम्हों में
खोएं तो, मिलना है यहीं
साज़िशे हैं ये तारों की ही
हम और तुम हैं यूँ मिले
मिले क्योंकि हम तो हैं
हैं सितारों की रूह
हम हैं, हैं सितारों की रूह
कायनातें हमसे ही हैं बने
एक थें हम, जिस्म दो हो गएँ
जिस्म दो हो गएँ
वो हू ओह हो…
कायनातें हमसे ही हैं बने
एक थे हम, जिस्म दो हो गएँ
कायनातें हमसे ही हैं बने
एक थें हम, जिस्म दो हो गएँ
हम और तुम हैं यूँ मिले
मिले क्योंकि हम तो हैं
हैं सितारों की रूह
हम और तुम हैं यूँ मिले
मिले क्योंकि हम तो हैं
हैं सितारों की रूह
Random Song Lyrics :
- july - alli leighann lyrics
- tonight (d.i.y.a.) - jax jones, joel corry & jason derulo lyrics
- magamra maradtam - hátsó szándék lyrics
- бездарный для неё (nfh) - yatsuzaki lyrics
- и не отвечаю (and not answering) - nestre lyrics
- bury me with bourbon - jay webb lyrics
- polyphemus (2024 version) - jorge rivera-herrans lyrics
- bliss - savage sound lyrics
- mr. lullaby - yakithekid lyrics
- the decree (live on octane) - lacey sturm lyrics