
dil ki baatein - nikhil-shantanu lyrics
Loading...
मेरे दिल की वो बातें
जो कह कर भी कह न पाए
तुमसे मिलने की कोशिशे
हम कर के भी कर न पाए
सारी ये ख्वाहिशे तुमसे मिलना चाहे
मेरे दिल की धड़कन नाम तेरा हे गए
ओ हो हो
देख के तुझको धड़कन मेरी क्यों ये थमने लगी
याद आती है पल पल तेरी ही कहानी
बातो को तेरी क्यों चुपके से सुना
सेहमी तेरी नज़रो में जाने कुछ तो था छुपा
तुम्हारे तराने गाता है दिल मेरा
गीत जो भी लिखे थे ना सुनता अकेला
मेरे इस दिल की धड़कन तू बन गई
ना जाने क्यों तुझको हे सोचु हर कही
आ जाओ अब सुन लो इस दिल की कहानी
आ जाओ अब सुन लो इस दिल की कहानी
चल दो अब साथ मेरे तुम बन चलो दीवानी
चल दो अब साथ मेरे तुम बन चलो दीवानी
मेरे दिल की वो बातें
जो कह कर भी कह न पाए
तुमसे मिलने की कोशिशे
हम कर के भी कर न पाए
Random Song Lyrics :
- 燦然賛歌 (sanzen sanka) - 浦島坂田船 (urashimasakatasen) lyrics
- 0 - 嘘とカメレオン | lie and a chameleon lyrics
- pahali - kvzuri lyrics
- searching - beatsilog lyrics
- sprite - iso gensmo lyrics
- ねむい (nemui) - rcサクセション (rc succession) lyrics
- doh let go - knaxx lyrics
- yeah, this song is about you so you might as well listen to it - anna bee lyrics
- owner of my heart - lil grave lyrics
- già cala il sole - aida (band) lyrics