
psycho song - np3 studio, niraj parnami lyrics
खुदा ने मुझे यार दे दिया, खुदा ने मुझे यार दे दिया |
कहाँ से आ रही है तू रात के देख दो बजे
थोड़ी शर्म है या बेच उसे किए मजे
बेचारी नहीं है झूठी है तू सोचती भी नहीं
किस्मत में दो खून लिखे दोनों बचे ।
तुझे सुना तेरी मानी तब हाल ये है
घिसरा तेरे पीछे और तेरे काम ये है
तुझसे कह रहा हूँ और खुद से मुझे आने लगी घिन
घुट रहा हूँ अंदर से और पीछे हाथ ये ।
तुझसे एक जन्म तो चला जा रा नहीं से कह रही थी चलूंगी साथ जन्म हाँ
तू मिली है पहले सोच के था खुश अब सोचता हूँ की ये क्या करम हाँ
,बुरा ही से यू अब शराब चलने दे एक दो नहीं बेहिसाब चलने दे
तुझे मार के मरूँगा या फिर पी के मरने वाला
तुझे छोडूंगा नहीं आज हिसाब करने दे हाँ ।
छुआ कहाँ, कहाँ से तू बता वहाँ से मैं तेरी खाल नोच लू
तूने दिए क्या निशान जैसे देती मुझे दिए है तो उसकी साँसे रोक लूँ ।
जितना दू पैन तुझे लगे वो कम मुझे
मैं चाहूँ जैसे सेहेरा वैसे तू भी सहती जाए ।
जीने की चाहत भी नहीं, मरने की हिम्मत भी नहीं
खाए ना पिए बस सोचे और तू रोती जाऐ
जान से मार दु सोचू भी नहीं दुबारा
तू मर जाए तुझे कैसे शांति मिल जा हाँ
खुदा ने मुझे यार दे दिया, खुदा ने मुझे यार दे दिया |
Random Song Lyrics :
- timer after time - nós4 lyrics
- sleeping pills and violins - down with the enemy lyrics
- exéquias - pe. zezinho, scj lyrics
- джентльмен-шоу - лсп lyrics
- gehena - ases falsos lyrics
- miss you - jesse rutherford lyrics
- ben bile şok - ayshe lyrics
- luna caprese - cesareo feat. peppino di capri lyrics
- 먼곳에서 - 박효신 lyrics
- pai nosso - idail junior & charles melo lyrics