teri yeh baatein - oaff, savera & ankur tewari lyrics
[savera “teri yeh baatein” के बोल]
[verse 1]
जाने कैसे यूँ बातों ही बातों में आ गए हैं हम यहाँ
कह गए जो तुम आँखों ही आँखों में, हाँ, वो मैंने सुन लिया
भीगी*भीगी सी रात ये, रात ये, बहका*बहका सा समा
ऐसे डूबे हम साथ में (साथ में), हो गए हैं लापता
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[verse 2]
जाने कैसे तुम जाने*अनजाने में मिल गए मुझे यहाँ
ले चली डगर, मानो ना, मानो ये, अनजानी सी जगह
ऐसा पहले हुआ नहीं, न कभी, जो हुआ है इस दफ़ा (जो हुआ है इस दफ़ा)
जाने कैसे हम जाने*अनजाने में हो गए हैं गुमशुदा
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[bridge]
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो)
(खो जाने दो) खो जाने दो
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो, खो जाने दो)
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
ये आ गए हैं हम कहाँ? (आ गए हैं हम कहाँ?)
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
कोई बता दे, हम कहाँ? (कोई बता दे, हम कहाँ?)
Random Song Lyrics :
- draghi che volano - golya guzman lyrics
- mr. compromise - seabound lyrics
- friendzone - noah lunsi lyrics
- es geht hier um mein leben - frei.wild lyrics
- freestyle exclu #planèterap - vald lyrics
- daydreaming - penny ford lyrics
- summer breeze - a.l.t. & the lost civilization lyrics
- f a c e l e s s 顔のない - lil tracy lyrics
- a thousand times - oh honey lyrics
- ven sueltate - don omar lyrics