lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mai aur mere launde - og lucifer lyrics

Loading...

[hook: encore abj]
मैं और मेरे लौंडे देखे ख्वाब
मैं और मेरे लौंडे ज्यादा सोते नहीं जनाब
मैं और मेरे लौंडो पर है श्राप
मैं और मेरे लौंडो पे ऊपर वाले का हाथ
मैं और मेरे लौंडे रहते clean
मैं और मेरे लौंडे बोले कड़वे जैसा नी
पर मैं और मेरे लौंडे दिल से साफ
मैं और मेरे लौंडे बस है थोड़ा सा उदास
हां उदासी मेरे दिल की एक परछाई है
जो बनके music तेरे दिल में रोशनी बनके आई है
सच कहूं मेरी सच्चाई है
दोस्त साथ तो सही हूं वरना खुद से तो लड़ाई है
मैं जैसे ही आ जाता हूं mic पे बोरिया बिस्तर बांधे वो भी हो जाती है
साइड पे
dl91 lifestyle सारे भाई रहे wild wild
साथ रहे मैं मेरे लौंडे बजे रात पूरी दिन
ब्रो आई ग ये
आगे बढ़े कौन सी इधर मैं और मेरे भाई साथ
करे सीन सड़ के नहीं है क्लीन पर
हमें भी कौन सा है मैं मेरे लौंडे बजे राज
पूरी तेरा ब्रो आई ग विन आगे बढ़े
कौन सी गा मेरे भाई साथ करे सी
नहीं है क्लीन पर हमें भी कौन
मन की उदासी जब चेहरे पे देखती तो
दूर रहो मैं मन में रिश्ते को घूर रहा हूं
अकेलापन मेरा फूंक रहा हूं तभी मैं कह रहा
हूं बावे ब्रो आ गिन क्योंकि जो
जी रहा वो तेरा भी ड्रीम लौंडे वो अनजान
दे फिर भी यकीन और हारूंगा कैसे तो व्हाट
डू यू मीन और जागता हूं रातों में
जागू और दिन मेरे पीछे वो अकेली छोटू सा
दिल अब डाकू ना पैसे रख दी मेरी
जींस अब डाकू ना दिलों को करते बसीन आखिर
कितना जाना पड़ता जाने के लिए बहाने
ना दिए मैं खुद बचा खुद को बचाने
के लिए ये दिक्कत है गोल मुझे चाहिए ना
पहिए अंधेरे से जला उजाले के लिए जैसे
बातली के चेले नहीं दिए लौंडे से अपने तो
तोड़ दिए गए और हीरो क्योंकि मेरे
जैसे कई मैं मेरा ख्वाब है धूप जाऊं मैं
मेरे साथ ही टूटता हूं अगर अपने लौंडे तभी
फकता हूं साथ अपने लौंडे सब बोलता हूं कर
प्यार और दोस्ती का मोल पाओ छोड़ो
प्यार और दोस्ती का मोल क्या आओ मेरे अंदर
एक बच्चा जो टूट गया और गाता नहीं
मूत रहा हूं और आज भी
खोखला हूं और आज भी आए दिन रोक रहा हूं और
आज भी आए दिन खोखला हूं
दोस्ती के खोकला लौंडे बजे रात पूरी दिन
ब्रो आई ग विन ये आगे बढ़े कौन सी
थी मैं और मेरे मेरे भाई साथ करे सीन सड़के
नहीं है क्लीन पर हमें भी या कौन
सा है मैं मेरे लौंडे बजे रात पूरी दिन
ब्रो आई ग विन ये आगे बढ़े कौन सी
इधर मैं और मेरे भाई साथ करे सीढ़ के नहीं
है क्लीन पर हमें भी कौनसा है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...