
aankhon mein aansoon - palak muchhal lyrics
[आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये] x 2
जो टूट ने न टूटे
कोई ऐसा दिल दिखाए
जो टूट ने न टूटे
कोई ऐसा दिल दिखाए
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम्म.. आ..
मैंने तो की मोहब्बत
तू ने की बेवफाई
तकदीर ये हमारी
किस मोड़ पे ले आई
तकदीर ये हमारी
किस मोड़ पे ले आई
टूटे हैं इस तरह दिल
आवाज़ तक न आये
टूटे हैं इस तरह दिल
आवाज़ तक न आये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
अफ़सोस मेरे दिल को
मुझको भुला दिया है
मेरी वफ़ा का तूने
अच्छा सिला दिया है
मेरी वफ़ा का तूने
अच्छा सिला दिया है
तुमने तो कह दिया
हम बयां भी कर न पाएं
तुमने तो कह दिया
हम बयां भी कर न पाएं
हम जैसे जी राहे हैं
कोई जी के तो दिखाए
हम जैसे जी राहे हैं
कोई जी के तो दिखाए
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
[हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये] x 4
Random Song Lyrics :
- how do you feel (watch the sunrise) - jack burman lyrics
- breath (prana/$pirit) - bishop nehru lyrics
- along the way - spit syndicate lyrics
- perelom - хоуп (yovng hope) lyrics
- this & that - leo lyrics
- jack in the box (dj cam remix instrumental) - elysian fields lyrics
- duas ogivas - cólera lyrics
- firefly - treflip101 lyrics
- boy (unofficial) - jojo ali lyrics
- clean up - towkio lyrics