
jab se mera dil (from "amavas") - palak muchhal lyrics
Loading...
दिल को दिल से कुछ है कहना
दिल से अब ना दूर रहना
दिल की बस ये ही गुज़ारिश है
धडकनों की सुन ले बातें
जो लबों से कह ना पाते
दिल की बस ये ही गुज़ारिश है
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
हाँ शायद ये पल फिर ना मिले
ना ख़तम हो ये सिलसिले
बन के दुआ तुम जो मिले
इक ज़िन्दगी आओ जी लें
मेरे इरादों ने तय कर लिया
ज़र्रा भी अब ना रहे दरमियाँ
मेरी वफाओं की हैं ये अदा
गर हो जुदा हो जाऊं फ़ना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
Random Song Lyrics :
- pärchenallergie - radio version - annett louisan lyrics
- vans in a minivan - glazdow lyrics
- sorry - scott bradlee's postmodern jukebox lyrics
- wake up - junior m.a.f.i.a. lyrics
- resident evil - quentin miller lyrics
- allahu akbar - maddust & dueze lyrics
- youth - allen halloween lyrics
- 20170501_200000 - craytox lyrics
- g is dead - lisette alfredsson lyrics
- feuer - anthrazittt lyrics