
aajaye kisi din tu - pankaj udhas lyrics
[intro]
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 1]
मिलता है सुकूँ दिल को उस यार के कूचे में
मिलता है सुकूँ दिल को उस यार के कूचे में
हर रोज़ मगर जाना अच्छा भी नहीं लगता
हर रोज़ मगर जाना अच्छा भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 2]
देखा है तुझे जब से, बेचैन बहुत है दिल
देखा है तुझे जब से, बेचैन बहुत है दिल
कहने को कोई तुझसे रिश्ता भी नहीं लगता
कहने को कोई तुझसे रिश्ता भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 3]
बारे में, क़तील, उसके सोचें भी तो क्या सोचें?
बारे में, क़तील, उसके सोचें भी तो क्या सोचें?
वो ग़ैर नहीं, लेकिन अपना भी नहीं लगता
वो ग़ैर नहीं, लेकिन अपना भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
Random Song Lyrics :
- pox - uggy ugly lyrics
- brutos diamantes - syro lyrics
- três vezes grande - il-brutto lyrics
- chasing clouds - g-menez lyrics
- aberdeen is dead - suff* lyrics
- honey - deady lyrics
- hello - linnéa handberg lyrics
- патрон (cartridge) - bladefall lyrics
- the promise - redemption draweth nigh lyrics
- boujee babe - hope ikpoku jnr lyrics