
chandi jaisa rang hai - pankaj udhas lyrics
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए
तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाए
जो पत्थर छू ले गोरी तू, वो हीरा बन जाए
तू जिसको मिल जाए वो…
तू जिसको मिल जाए वो हो जाए मालामाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो फूलों से भर जाए
तू नादान ना जाने कैसे रूप चुराते लोग
नज़रें भर*भर देखें तुझको आते*जाते लोग
छैल*छबीली रानी, थोड़ा…
छैल*छबीली रानी, थोड़ा घूँघट और निकाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
धनक, घटा, कलियाँ और तारे, सब हैं तेरे रूप
धनक, घटा, कलियाँ और तारे, सब हैं तेरे रूप
ग़ज़लें हों या गीत हों मेरे, सब में तेरा रूप
यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप
तुझे नज़र ना लगे किसी की…
तुझे नज़र ना लगे किसी की, जिए हज़ारों साल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है, गोरी, बाक़ी सब कंगाल
Random Song Lyrics :
- yeah me - justina valentine lyrics
- hze - mouthe lyrics
- can't keep living alone - támar davis lyrics
- want me - lo-ghost lyrics
- all we know (acoustic) - synchronice lyrics
- the official historian on shirley jean berrell - the statler brothers lyrics
- el sistema - las manos de filippi lyrics
- jet lag - adam barnes lyrics
- pump it up - nice & smooth lyrics
- new_londo - soversetile lyrics