
g shit - panther, gravity & retro blxxd lyrics
[panther, gravity & retro blxxd “g sh*t” के बोल]
[intro: panther]
check, check
तेरा भाई panther
you know what it is
नमस्कार (yes, sir), मैं हूँ पत्रकार
ख़बर देने वाला काफ़ी ज़्यादा ख़बरदार
2021, करी मैंने ग़लत बात
2022*23, blow up कर गया है ये एक सड़क छाप
मेरे भाई, मैं कहानियों का ठेकेदार
जो भी मैंने देखा, दुआ करूँ, वो ना देखें आप
दारू पीके बाप को ही पेलते हैं बेटे साहब
सुकून छीन ले, रातों का ऐसे हैं देखे ख़्वाब
[verse 1: panther]
तभी तो सभी से अलग है
देखा मैंने मेरी गली में नरक है
गाँव में अभी भी बनी नहीं सड़क है
यारों पे कमी तो कमीनापन अब है
chase पे चमक और खेत में कनक
यहाँ कीचड़ों में जाते कमल है पनप
हम भूखे बैठे, सूखी पूरी ये हल्लक
तो खाना पूरा scene, आगे दे पटक
और आन दे
कोई नहीं खड़ा हो पाता है सामने
मारूँ मैं flow एक ही साँस में
wave नहीं बाढ़ में
हल्के की हल्कों में रेवड़ी डाल दे
मेरी मिसाल दे, हम बेमिसाल हैं
बाँटने को हम पे काफ़ी मलाल हैं
मैं जो करूँ, वो है कला से ऊपर
ये हीरा है कोयले की एक खदान में
सुन तो
मेरे भाई, तेरे लिए मेरा संदेश
internet पे hate थोड़ी कम कर दो for f*ck’s sake
cool बनने के लिए बेवजह ना तू कर hate
जो border पे शहीद, नहीं आता घर लेके बक्से
तू देख रहा है, ना? बाँटते लोगों को हैं नक्शे
politician तू तो मारा तूने ज़रूर किसी का हक़ है
‘गर vote लेनी तो सेवा करना इनका फ़र्ज़ है
पर parliament में जनता को छोड़, हों सारे चर्चे
[skit]
काका, देखो, वो फ़िर चौपाल पर आ रहे हैं
कौन आ रहे हैं?
वो ही, vote माँगने वाले
दस साल पहले किया था बंटाधार, बिजली की मच गई थी हाहाकार
[bridge: panther]
you know it’s all f*cked up
sometimes, i feel, ये सब करने का क्या मक़सद?
मैं चाहता चिल्लाना stage पर हूँ चढ़ कर
यहाँ point of view रखूँ तो किसी दंगे में जाऊँ ना मैं मर बस
industry moves कर देते मुझे भी nervous
i’m tryna hit the spot, ख़ाली पड़ रही मेरी तरकश
मैं buzz नहीं बनाता और मैं पाता नहीं हूँ कर बस
वक्त है लाना और उसमें लगना थोड़ा बस वक्त
[verse 2: panther]
पर कमबख़्त, मैं रगड़ूँ मस्तक तब तक
नतमस्तक होता वक्त नहीं मेरे आगे जब तक
views youtube पे करें कथक
और drizzy बोले, “what’s up?”
फ़िर gg बोले, “come up”
riri की cd पे featuring में तेरा भाई, yes, sir
है समस्या देखी इतनी कि समझ गया मैं खाना हल्लक पार है
नहीं समझ पा रहे मेरे moves, लौंडे अकल डालें
शकल ना है, अपन सड़क छाप हैं
देखी किताबें और तमँचा है, दोनों पास रहें हम समझदार हैं
[verse 3: gravity]
f*ck rappity*rap, bring hip*hop back
करूँ hypnotize, i’m b.i.g. on that
मेरा flow cold बहुत जैसे koshur rap
मैं glenn maxwell when i come to bat
ये ज़िंदगी दाव पे, लगाता दाव*पेच
नेता खिलाड़ी, ये जाते हैं गाँव बेच
कमज़ोरी कंगाली
power है verse में, जबकि थी power में outage
पाखण्डी भरे पड़े, पाबंदी कलाकार पे
कला काग़ज़*सी, हमें फाड़ोगे तो क्या?
हम रहते अमर सदा जैसे maruti
मैं महारथी, मेरी आग बुझती नहीं
दिल से गरीबी के दाग छूटते नहीं
मेरी तो क्या ही मजाल थी
गाल से बाप के हाथ की छाप छूटती नहीं
झाट कुछ भी नहीं था मेरे पास
अब मौत लिखते जो हाथ गिरेबान पे
वैसे तो मरना नहीं चाहता पर मौत जब आए, लूँ booth में आखरी साँसें
हम सड़क छाप, छोड़ें छाप नरक में
तेरी जान को बक्शें, बलिदान समझ के
मेरे सामने कांपते, internеt के चमचे
ये शब्द हथियार, ना gun पकड़ते
मैं अल्तमश, ये मुझे कम समझते
मैंने घर संभाला, माँ गर्व है करती
बना दूँगा नए घर के नक्शे
जो ना मिला, मैं लूँगा छीन के (छीन के)
मैं लिखता उसके लिए जो लिखता ख़ुद की तक़दीर on that g sh*t
[outro: panther & gravity]
ये गाने बस गाने नहीं, गाँव की उम्मीद है
मैं जीतूँ तो गाँव के हर लड़के की होनी जीत है
मैं मरने से पहले चाहता हूँ कि बस इतना सीख लें
कि किसी से ना भीख लें और सभी को हम सीख दें
जहाँ से हम आ रहे, वहाँ जाओगे ना तुम आँखें मीच के
हर गली में गलीच, गिरेबानें लौंडे खींचते
यहाँ लौंडे करते नशे, वो college वाली fees से
यहाँ लठमारी होती, कट्टे चलते, it’s a g sh*t
king grav’
तेरा भाई panther (yеs, sir)
bombay
uttar pradesh (तेरा भाई, तेरा भाई, तेरा भाई, तेरा भाई, तेरा भाई)
you know what it is
you definitely know what the f*ck it is
singing some real sh*t up
(ग़द्दार, ग़द्दार)
(ayy, मार मादरचोद के)
(ले मादरचोद)
(लगाओ साले के)
Random Song Lyrics :
- aaklia - don bigg lyrics
- heroes of the world - symphony of tragedy lyrics
- brrr - numéro 10 lyrics
- kept alive by science - fluid ounces lyrics
- million - white-b lyrics
- safety - s-espo lyrics
- dgaf - liz + the baguettes lyrics
- oxygen - инсайдэд (1nsidead) lyrics
- hermès - gallo nero & raf camora lyrics
- uragawa freestyle - tsukiyomi lyrics