
haal - panther (ind) lyrics
[intro]
तेरा भाई panther
nikhil * swapnil
[chorus]
सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी
हस्ते चेहरे में उदासी
रहती छिपके क्यों पता नही
मैं तो
जागा रहता हूं नींदों में सपने काफी
लेने देते ना है सांसें चैन की कभी
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई
[verse]
कह देना थी की भीड़ जमा करी
कह देना की लोग भी बोहोत थे
कह देना की हम ना दगा करे
कह देना पर धोखे थे रोज के
कह देना की काफ़ी थे दोस्त
और कह देना फिर भी अकेले थे रोज़
और कहदेना मर चुका अंदर से
कहना करा मारके भी मैंने हंसने का ढोंग
कहना भी क्या
मरा मैं फिर मेरी जेबों में रहना भी क्या
जितनी गहराई से माना मिला ज़ख्म उससे भी गहरा ही था
है ना लिखा
यहां असल है किसीका चेहरा भी ना
यहां वादों की बारिश होती
पर उनमें है गहराई ना
मैं किससे शिकायत करूं
और पता नी किसकी हिदायत सुनूं
या फिर हूं मैं मुकाम पे जैसे भी आज
क्या सच उसके लायक मैं हूं
मेरे आस पास भीड़ फिर भी अकेला
ये सब लगते गायब है क्यों
मैंने मरते हुए देखा दोस्त नशे में
पर झोटे जलाए चलुं
मिलता नी सब कुछ काम के मैं लूं
मैं किसी के हिस्से का खाता नही हूं
मैं कलम से कुछ भी छिपाता नही हूं
रिश्ते के लिए सच मैं बताता नहीं हूं
यहां औरत है एक ही सगी वो है मां
और एक ही दोस्त वो है तेरा बाप
मर जाएगा जीते जी सबके लिए
लेकिन मर के भी जिंदा रखता परिवार
देखि नही जाती यहां
लोगो से दूसरों की ख़ुशी देखी नही जाती
तो पहला परिवार और दूसरा पैसा क्योंकि
खाली जेबों से हो नेकी नही पाती
यहां एक ही है साथी
और वो है तू
तेरे खास इतने खास वो है क्यों
मैं हंसता तो सबके लिए हूं
पर ऐसा कोई ना जिसके आगे रो मैं दूं
[chorus]
सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी
हस्ते चेहरे में उदासी
रहती छिपके क्यों पता नही
मैं तो
जागा रहता हूं नींदों में सपने काफी
लेने देते ना है सांसें चैन की कभी
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल
तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई
[outro]
तेरा भाई panther
you know what it is
Random Song Lyrics :
- fake shit flow (фейк щит флоу) - fuckwest lyrics
- не та(not that girl) - x1zawo lyrics
- cadê seu namorado moça? (ao vivo) - thales lessa lyrics
- stay out the way - garry with two r's lyrics
- aurora - lian trey lyrics
- нокиа (nokia) - дьяволиса (diavolisa) lyrics
- plaything / howling - the endeavorist project lyrics
- psycho! - benney lyrics
- saddest happy girl - stalking gia lyrics
- pink's song (2023 remix) - richard wright lyrics