kuch toh hai - male version - papon, anu malik & shwetha bothra lyrics
[papon “kuch toh hai * male version” के बोल]
[intro]
hm*hm*hm, hm*hm*hm
hm*hm*hm*hm, hm*hm*hm*mm*hm
[chorus]
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
[instrumental break]
[verse 1]
दर्द है माना जीवन में
दिल में एक सुकून भी है
इस बेगानी दुनिया में
पास मेरे तू भी है
जब दिन सारे थक जाएँगे
रात सुला न पाएगी
मैं पास तेरे आ जाऊँगा
नींद मुझे आ जाएगी
नींद मुझे आ जाएगी
[chorus]
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर देखा तो
ज़िंदा अपनी साँस लगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास लगी
[instrumental break]
[verse 2]
दूर कहीं हम हो जाएँ ना
पल में कहीं तू खो जाएँ ना
डर है जो साए सा चलता रहे
मेरी नज़र हमें लग जाए ना
चाहे जितना गहरा अँधेरा
तन्हा तुझको छोड़ूँगा ना
तेरे बिन हूँ मैं भी अधूरा
थामे रखना हाथ तू मेरा
थामे रखना हाथ तू मेरा
[chorus]
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की गलियों में
तेरी खुशबू साथ चले
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
[outro]
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास लगी
Random Song Lyrics :
- palikt ēnā - ivo fomins lyrics
- trash - c10ud music lyrics
- nena - boro boro lyrics
- bust it open - savage wulf lyrics
- kanada gooze - calm lyrics
- la mitad de mi orgullo - josé alfredo jiménez lyrics
- mob vol. 2 - lil morty, lil toe, og buda, платина lyrics
- bajando... - serch lyrics
- ventanas y terrazas (remix) - sfdk lyrics
- fast space - babyland lyrics