
zimmedaar - paradox & a.o.d. lyrics
[paradox & a.o.d. “zimmedaar” ft. arpit bala के बोल]
[intro: paradox]
yeah, yeah
yeah, yeah, yeah
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
[chorus: paradox]
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
[verse 1: arpit bala]
हाँ होगी खुशी जो ना तेरी नज़र में
ना लग जाए नज़र जिसकी बाहों से जलता मैं
आशिक़ तो मैं भी था तेरा हाँ
आख़िर में खेल ही है एसा की बाज़ी अब उसकी
तो जीने दो उसको जो छूता तुझे
मैं करवट बदलता, अब बदलूँ में खुदको
हाँ भूला मैं भूला ये सब कुछ था भूला
कि आशिक़ तो मैं भी था तेरा हाँ आख़िर में
आख़िर में बीते पल को कल में ढूंढ रहा हूँ
सच में बोलूँ तुझको तुझ में कल से छीन रहा हूँ
[bridge: paradox]
छीन रहा हूँ
आखिर में [?]
ज़िम्मेदार हूँ
[chorus: paradox]
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
[verse 2: paradox]
अब ना विश्वास है गैरों पे (गैरों पे), पिस्तों की छाप है पैरों पे (पैरों पे)
चेहरा लिबास से पढ़ना, एक राज़ सा रखना, हिसाब से चलोगे (हिसाब से चलोगे)
हिसाब ना करना तुम प्यार से डरोगे, क्रार के रहते इज़हार से डरोगे
एक बार को करके सौ बार को मरोगे, सौ बार को मरोगे
तू कहती, नी पसंद था तुझे मैं गैरों के साथ हूँ (गैरों के साथ हूँ)
मैंने भी बोला था मुझे नहीं पसंद हो गैरों के साथ तू
अब देख ना आज तू वैसे ही रोती है, वैसे ही सोती है वैसे ही खोती है
वैसे ही जैसे तैसे करके मैंने काटी रातें
आती रातें तो ये कहती, “बातें आजा आधी*आधी बाटें
थोड़ी तेरी यादें थोड़ी मेरी यादें
थोड़े में रहने दे, तू थोड़े में रहने दे, थोड़े में रहने दे”
नी झेलना फिरसे वो दर्द पुराना, वो घर पुराना, वो सर फुकाना फिर दर्द भुलाना फिर ज़ख़्म छुपाना
the cycle goes on, ये सब दोहराना (दोहराना, दोहराना, दोहराना)
[chorus: paradox]
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, तेरी कसमों का गुनेहगार हूँ
ज़िम्मेदार हूँ, ज़िम्मेदार हूँ, मेरे ज़ख्मों का ज़िम्मेदार हूँ
Random Song Lyrics :
- you move me - lmx (meshwork music) lyrics
- stick around - mallory johnson lyrics
- clusters - jakprogresso lyrics
- dj - timurshak11 & chaika psih lyrics
- son of suffering (live from passion 2022) - passion lyrics
- simon song - leon x egghead lyrics
- regresa (mashup) - last-dude lyrics
- evil immortal - sahg lyrics
- хэй, guap! - ferastyle lyrics
- ra's retreat - krampot lyrics