
kaamil - paradox, ishh & salim-sulaiman lyrics
[paradox, ishh & salim*sulaiman “kaamil” के बोल]
[intro]
hmm, yeah
yeah, yeah
hmm
मुझे पता, दिल तेरा मैंने दुखाया है
ये बंदा माफ़ ख़ुद को ना कर पाया है
हमेशा मैंने तुझको ही चाहा है
माना मैंने, कहानी ना कामिल कर पाया—
[chorus]
मुझे पता, दिल तेरा मैंने दुखाया है
ये बंदा माफ़ ख़ुद को ना कर पाया है
हमेशा मैंने तुझको ही चाहा है
माना मैंने, कहानी ना कामिल कर पाया मैं
मुझे पता, दिल तेरा मैंने दुखाया है
ये बंदा माफ़ ख़ुद को ना कर पाया है
हमेशा मैंने तुझको ही चाहा है
माना मैंने, कहानी ना कामिल कर पाया मैं
[verse]
कहानी ना कामिल कर पाया मैं
ज़रा नहीं है भरोसा तुझे मुझपे, हाँ, क्यूँ?
ना जाने क्यूँ यूँ मुझे तड़पाया है
कि दिल, साला, तुझको ही चाहता क्यूँ?
ख़ैर जो भी है, चल, तू थोड़ी सी भोली है, पर
तू जानती, हाथ में हैं नहीं हालात ये मेरे, तू चैन से सोती हर*पल
ज़रा भी होती ख़बर तो बहने ना देती ये अश्क ये आँखों से
है मेरी क़सम तुझे, तू रोइयो ना, आँसू मोती हैं, पर
[bridge]
आँसू मोती हैं, पर पिरोना तुझे आता नहीं, हाँ, आता नहीं
ये दिल ना लगाया होता जो, हो जाती थोड़ी आसानी, हाँ, आसानी
आँसू मोती हैं, पर पिरोना तुझे आता नहीं, हाँ, आता नहीं
ये दिल ना लगाया होता जो, हो जाती थोड़ी आसानी, हाँ, आसानी
[pre*chorus]
करा मैंनै तेरा वक़्त ज़ाया (ज़ाया है)
बुलाने पे भी जाने क्यूँ ना आया (ना आया है)
कर दिया यूँ ही पराया (पराया मैं)
बन ना सका तेरा साया (साया मैं)
[chorus]
मुझे पता, दिल तेरा मैंने दुखाया है
ये बंदा माफ़ ख़ुद को ना कर पाया है
हमेशा मैंने तुझको ही चाहा है
माना मैंने, कहानी ना कामिल कर पाया मैं
मुझे पता, दिल तेरा मैंने दुखाया है
ये बंदा माफ़ ख़ुद को ना कर पाया है
हमेशा मैंने तुझको ही चाहा है
माना मैंने, कहानी ना कामिल कर पाया मैं
[outro]
कहानी ना कामिल कर पाया मैं
(कर पाया मैं, कर पाया मैं)
कहानी ना कामिल कर पाया मैं
(कर पाया मैं, कर पाया मैं)
Random Song Lyrics :
- rammstein - puppe (magyar fordítás) - greg18 lyrics
- ultimatum - galneryus lyrics
- der mann von nebenan - buntspecht lyrics
- 둘만의 춤 (dance for two) - ab6ix lyrics
- doubletimedieganzerunde (hr1 vs antic rba) - fdh lyrics
- forgive n forget - yhung carsin lyrics
- nuisance - landon cube lyrics
- to me - sundarta lyrics
- я твой (i'm yours) - шляпники (the hatters) lyrics
- ma-tematyka - hemp gru lyrics