
tu hi jawaab - parv music, sicklot & sarpdansh lyrics
[parv music, sicklot & sarpdansh “tu hi jawaab” के बोल]
[chorus: sicklot]
हाँ
सवालो का मेरे, तू ही है जवाब
ये सारे खाली पन्नो को भरने में लग गया
इशारों को तेरे समझ ना पाया शायद
पर बिखरा इतना ज्यादा के सिमट ना पाया वापिस
हाँ यहाँ पर, तू है, यहाँ मैं हूँ, ना सुकून है
बस खून है, बस खून है, बस खून है
[verse 1: parv music]
मेरी आँखों की नमी को पढ़ ना पाया तू
ऐसा गया कि लौट के आखिर फिर ना आया तू
इन इश्क की धूपों में मेरे दिल का साया तू
तू ही है जवाब पर हल मुझे मिल ना पाया क्यूँ?
पूछूं मैं तुझे आख़री बार
क्या मिला तोड़के दिल मेरा मामूली*सा
बता क्या करूँ माफी का, मुझमें ही मैं रहा बाकी ना
मेरे साथी का तो पता नी, आधी बार तू खफा थी
जाना था तो बताती
अब गई है तो ढूँढू की कहाँ तेरी वफ़ा थी
[chorus: sicklot]
हाँ (मैं ढूँढू की कहाँ तेरी—)
सवालो का मेरे, तू ही है जवाब
ये सारे खाली पन्नो को भरने में लग गया
इशारों को तेरे समझ ना पाया शायद
पर बिखरा इतना ज्यादा के सिमट ना पाया वापिस
[verse 2: sicklot]
देते थे अभी थोड़ा वक्त, इस थोड़े वक्त में तूने तोड़ा सब
के अब इतना मैं रूठा, सब लगाए इल्जाम, बाटता क्यूँ तू ना दर्द
पहले जैसा रहा तू ना अब
अकेला बैठा इतना सहता रहता क्यूँ ये दर्द
मुझे ना पता मैं खुदसे हूँ क्यूँ खफा
ये दिल ना मेरे भूले सब, शायद मैं टूटा अब
दे दे जवाब, अब तू सच ही बता, कर ले खत्म, करा जिसको हंसी मजाक भी ना करूँ मैं आजकल जो तेरे ख़याल, मेरी आँखों में आँसू ला देते हैं हर बार अब
मैं तुझको रखता अपनी अना से भी ऊपर
तो फिर क्यूँ दे जाती है मुझको ही तू दर्द
[chorus: sicklot]
हाँ
सवालो का मेरे, तू ही है जवाब
ये सारे खाली पन्नो को भरने में लग गया
इशारों को तेरे समझ ना पाया शायद
पर बिखरा इतना ज्यादा के सिमट ना पाया वापिस
[verse 3: sarpdansh]
बातूनी
तू काफ़ी ज्यादा बातूनी लगती थी पहले, अब तू मौन क्यूँ? (है तू मौन क्यूँ?)
मैं दर पे हूँ आके तेरे पूछ, तलाश को देख के मेरे तू है हैरान क्यूँ (मै नापाक़ हूँ)
तेरे इलाक़े को दोज़ख़ का दर्जा दिया मैंने क्यूँ
आँखों से बहता लहू है तो देखना कुछ भी सकूँ
कहने को बचा ही क्या, मैं आँखों की तेरे पढ़ूं
पर वो भी पशानी ठहरा तो खुदको ही मुर्दा करूँ
[chorus: sicklot]
हाँ
सवालो का मेरे, तू ही है जवाब
ये सारे खाली पन्नो को भरने में लग गया
इशारों को तेरे समझ ना पाया शायद
पर बिखरा इतना ज्यादा के सिमट ना पाया वापिस
हाँ यहाँ पर, तू है, यहाँ मैं हूँ
ना सुकून है, बस खून है
बस खून है, बस खून है
Random Song Lyrics :
- camp biz - mc tg lyrics
- baby girl - mr. biggie & baby ranks lyrics
- overland park has no idea they birthed a legend - 4jm4 lyrics
- crooks & castles - azizi gibson lyrics
- motorbike - shy eye lyrics
- diu - remix - fireboymami lyrics
- pour la vie - mosy lyrics
- mood swings - daniel monroe lyrics
- count dracula - sy ari da kid lyrics
- attention politician - kilo kish lyrics