lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jugnuma - piyush mishra lyrics

Loading...

[piyush mishra “jugnuma” के बोल]

[verse 1]
तारों का आसमाँ
जुगनू का रेला है
मन भारी था कभी
अब ना मन मैला है

[pre*chorus]
काहे की टीस है?
झगड़ा है काहे का?
छोड़ो इस खेल को
रगड़ा है काहे का?

[chorus]
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा

[instrumental break]

[verse 2]
काहे के फ़लसफ़े? कैसा झमेला है?
ये जो है ज़िन्दगी, कुदरत का खेला है

[pre*chorus]
कोई है भीड़ में, कोई अकेला है
सबकी ये बात है, सबने ये झेला है
[chorus]
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा

[bridge]
जितना, इंसान, तू लड़*भिड़ता जाएगा
जितना तू भीड़ के अंदर घुस जाएगा
उतना ही सोच ले, मर*मिट*घुट जाएगा

[chorus]
वादी में घूम ले, झोंके को चूम ले
पर्वत से बात कर, बरगद को साथ कर
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा
भोला सा जीवन है ये, जी ले तू ज़रा

[outro]
तारों का आसमाँ
जुगनू का रेला है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...