
mashwara - prayas rokde lyrics
Loading...
होठों से निकल कर रूह तक
पहुँचना है ये बात तो तय है।
सफर जो भी हो क्या फर्क़ है नभ
इत्मीनान ना सही तो बामुश्किल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा
क्यूँ न कभी गुच्छा बन
एक खूबसूरत ग़ज़ल हो जाएं।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
बंजर मैदानों पर मुरझा कर दम तोड़ देना
नहीं है अपनी फितरत
अब वक़्त है के मिल कर
एक लहलहाती फसल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
पन्ने*किताबों में पड़े*पड़े
ज़रा फर्जी से मालूम देते हैं
कभी होठों से छू ले कोई
तो हम भी दर असल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
दो पल रुक कर कोई राही
कभी हम पे भी तो सजदा करे।
कभी हम भी तो संजीदा हो कर
इबादत की नसल हो जाएँ।
.
बेहद मामूली से लगते,,
कुछ महीन खयालों ने सोचा
क्यूँ न कभी गुच्छा ब
एक खूबसूरत ग़ज़ल हो जाएं।
Random Song Lyrics :
- ideal for violence - sega lyrics
- xxtupid - 2shanez lyrics
- daydreamin' - ashli willow lyrics
- emmanuelle_2 - prudence rees-lee lyrics
- sa vash - kazior lyrics
- la rampletera remix - calvo el philarrican lyrics
- раны (wounds) - vrose (world) lyrics
- сладкие строчки (sweet lines) - loud note lyrics
- need somebody - 3 wei lyrics
- sarebbe stato bello - giovanni poggiali lyrics