
ae dil bata - pritam feat. jubin nautiyal & antara mitra lyrics
ऐ दिल बता है ये कैसी जगह?
ऐ दिल बता है ये कैसा जहाँ?
ना है ज़मीं, ना सर पर आसमाँ
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
ऐ दिल बता ये कैसा है सफ़र?
ऐ दिल बता ये कैसा हमसफ़र?
ना है मेरा, ना मुझसे है जुदा
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
ऐ दिल ज़रा रख हौसला
मोहब्बत अपने आसरा
मोहब्बत अपना पास बहाँ
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यकीं
के नामुमकिन कुछ भी नहीं
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का साथ है
ऐ दिल बता ये कैसी इंतहाँ?
ऐ दिल बता ये कैसा इंतहाँ?
नज़दीकियाँ है, ना है दूरियाँ
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
ऐ दिल बता है ये कैसी सहर?
ऐ दिल बता है ये कैसा शहर?
ना कैद है, ना है आज़ादियाँ
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
ऐ दिल ज़रा रख हौसला
मोहब्बत मिट्टी गाँव की
मोहब्बत पीपल छाँव सी
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत अपना आसरा
मोहब्बत अपना पास बहाँ
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का हाथ है
कोई भी हो रास्ता मुझको तो वास्ता तुझसे
निकलो कोई गली से टाये-बाये जा मिले तुझसे
तेरा भी तो डग-मग मिल रहा है पग-पग मुझसे
मेरे भी लो मंज़िले लगने लगी गले तुझसे
के मेरे-तेरे हाथ की लकीरें चले साथ ही
बाहों में ना हो बाह पर पहुंग है ज़िन्दगी
ऐ दिल बता है ये कैसी जगह?
ऐ दिल बता है ये कैसा जहाँ?
ना है ज़मीं, ना सर पर आसमाँ
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
ऐ दिल बता ये कैसा है सफ़र?
ऐ दिल बता ये कैसा हमसफ़र?
ना है मेरा, ना मुझसे है जुदा
आ गए हम कहाँ? आ गए हम कहाँ?
हम-तुम यहाँ तनहा कहाँ?
मोहब्बत अपना आसरा
मोहब्बत अपना पास बहाँ
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यकीं
के मिल जाएगी सर जमीन
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का साथ है
मोहब्बत अपना आसरा
मोहब्बत अपना पास बहाँ
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का हाथ है
मोहब्बत है तो है यकीं
के नामुमकिन कुछ भी नहीं
मोहब्बत हम बे-वतनों पर खुदा का साथ है
Random Song Lyrics :
- tenha dó - maxx samba lyrics
- teu reflexo - gemerson roque lyrics
- iron man [live at hammersmith odeon] - black sabbath lyrics
- satellite (jordanxl remix) - guster lyrics
- death - idontknowjeffery lyrics
- unreleased track 2019 - zombiez lyrics
- el punky del barrio de al lado - el niño de la hipoteca lyrics
- buried deeper - 20 liter yoghurt lyrics
- life’s too short - kappo kurtis lyrics
- mi mejor despedida - manel navarro lyrics