
aur tanha - pritam & kk lyrics
Loading...
तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू?
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू?
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गई
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गई
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Random Song Lyrics :
- bitch shut up - soulja boy tell 'em lyrics
- good samartian - mit mj rips lyrics
- my dog's eyes - zammuto lyrics
- #hot16challange - pet petter lyrics
- 3rd bar invention - o'hene savant lyrics
- on & on - dok2 lyrics
- satisfied - cyrus yung lyrics
- salmiakkia (feat. mc rambo) - musta-lista lyrics
- avec le coeur - azzed lyrics
- waiting to be told - blaqk audio lyrics