
mann ye mera - pritam, vishal mishra & neelesh misra lyrics
[pritam, vishal mishra & neelesh misra “mann ye mera” के बोल]
[verse 1]
पहली दफ़ा फिर से हम मिलेंगे
हँस के पूछ लेंगे तेरा नाम क्या
तू पहली दफ़ा दिल पर खटखटाना
हमें बाहर बुलाना, नया किस्सा सुना कर तू
[chorus]
मंतर चलाया*या, जादू रचाया*या
फिर मुस्कुराया*या, मन ये मेरा
उसने कहलाया*या, नहीं वो पराया*या
फिर मुस्कुराया*या, मन ये मेरा
[post*chorus: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
[instrumental break]
[verse 2]
मारा ये फिरता, है इश्क़ अभागा
ये मन का क़ैदी था मन से भागा
जो तन से पुकारा, किया हर इशारा
है लौट आया
हो, ये चाँद जो है घट के बढ़ता
जो डूबा सूरज है फिर से चढ़ता
ये दुनिया की माया, जो फिर प्यार आया
बहुत आया
[chorus]
मंतर चलाया*या, जादू रचाया*या
फिर मुस्कुराया*या, मन ये मेरा, हो
उसने कहलाया*या, नहीं वो पराया*या
फिर मुस्कुराया*या, मन ये मेरा
[outro: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
Random Song Lyrics :
- crew don’t run - streetsoldier lyrics
- s/o splash - kenopro79 lyrics
- stars were made for eachother - 2soha lyrics
- yesterday - jeta yong lyrics
- my god - yung keeta lyrics
- who would you be for me - metric lyrics
- lights - killuabigboy lyrics
- суббота - long3mpty lyrics
- ถ้าเธอ (nobody knows) - stamp lyrics
- it's wonderful to be in love - vilma santos lyrics