
duniy se - punnet raga lyrics
हुआ मद सारा
(उनका भंग हुआ मद सारा)
क्षमा करो हे, ऋषि दुर्वासा
जो अपराध हमारा
(हो, जो अपराध हमारा)
मेरा टूट गया अभिमान
स्वामी, दे दो जीवन दान
(मेरा टूट गया अभिमान)
(स्वामी, दे दो जीवन दान)
हो, पड़ा चरणों में तुम्हारे करतार
ये गाथा तेरी जग जाने
(माँ, हाँ, तुम में गिरे रे अमृत धार)
(ये गाथा तेरी जग जाने)
कहने लगे ऋषि दुर्वासा, “मिटे ना भाग्य की रेखा”
(अब ना मिटे भाग्य की रेखा)
सबको समय ने देखा, पगले
समय को किसी ने ना देखा
(इस समय को किसी ने ना देखा)
होता समय बड़ा बलवान
जिसको कोई सका ना जान
(होता समय बड़ा बलवान)
(जिसको कोई सका ना जान)
हो, चले ऋषि दुर्वासा मन में धीरज धर
ये गाथा तेरी जग जाने
(माँ, हाँ, तुम में गिरे रे अमृत धार)
(ये गाथा तेरी जग जाने)
होनी तो होकर रहती है
कोई समझ नहीं पाया
(इसको कोई समझ नहीं पाया)
उस होनी ने इंद्र देव को दर-दर है भटकाया
(इसने दर-दर है भटकाया)
हो, भूले स्वर्गलोक रस-रंग
आ रे, असुरों से लड़ जंग
(भूले स्वर्गलोक रस-रंग)
(आ रे, असुरों से लड़ जंग)
हो, देखो, भटक रहे हैं द्वारम-द्वार
ये गा…
Random Song Lyrics :
- catharsis (remix) - madlib lyrics
- only the truth - sarah buxton lyrics
- evil - bellows lyrics
- takmit - saintseneca lyrics
- in the mood (interlude) - b-baz lyrics
- noche de entierro (nuestro amor) - dj kazzanova mix - daddy yankee lyrics
- west pines we crazy - the league (group) lyrics
- n7 shadow - myr lyrics
- glock 22 (freestyle) ft. young anonymous, oscar cruz & syco fate - iam_rubio lyrics
- field study on panthera tigris: it's difficult being a tiger cub - adam goo lyrics