
the papa song - purva mantri feat. shravan mantri lyrics
Loading...
कंधों पे बिठा के सवारियाँ कराते
थोड़ी डाँट*डपट लगा के भी टॉफ़ियाँ दिलाते
वो cycle पे बिठा के गालियाँ हैं घुमाते, पापा
थोड़ी सी है मस्ती और है थोड़ी सी सख़्ती
फ़िर भी उँगली पकड़ के हैं चलना सिखाते
वो जैसे मुश्किलों में पहरा बन जाते, पापा
ख़्वाहिश हो जो तारों की तो वो सीढ़ी बन जाते हैं
बारिश हो जो आँखों से तो वो छतरी बन जाते हैं
हो सवाल ‘गर दिल में तो वो जवाब ले आते हैं
मौसम लाख बिगड़ते हैं, पर वो बहार ले आते हैं
हाँपती सी हो नाव जो मेरी, वो लहर बन जाते हैं
अँधेरे कमरों में जैसे रोशनी ले आते हैं
कंधों पे बिठा के सवारियाँ कराते
थोड़ी डाँट*डपट लगा के भी टॉफ़ियाँ दिलाते
वो cycle पे बिठा के गालियाँ हैं घुमाते, पापा
Random Song Lyrics :
- saudade - track cheio lyrics
- meike - dcvdns lyrics
- the windmills of your mind - noel harrison lyrics
- yrnn - humongous the god lyrics
- dragon ball gt rap - porta lyrics
- get lost - t. james24 lyrics
- part of the deal - lone shikai lyrics
- kara magister - fronda lyrics
- for the scum - scouse_killer lyrics
- swim - dj cam lyrics