
papa meri jaan (child's version) - r.p. krishaang lyrics
[intro]
अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहाँ
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर*दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[instrumental*break]
[verse 1]
धड़कन*धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर*दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[verse 2]
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हँस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूँगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर*दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[instrumental*break]
[outro]
दरिया*दरिया, सहरा*सहरा, सूरज सा भटकते हो
दिल ही दिल में एक आग लिए, क्यूँ ऐसे दहकते हो?
रुको ज़रा, थमो ज़रा, मैं भी जलूँ तेरे लिए
Random Song Lyrics :
- sit tight - avallum lyrics
- eterno - anyone/cualkiera lyrics
- мишень (target) - score? (rus) lyrics
- freeknocca - 1stepup lyrics
- les humains - jarod lyrics
- waaazhno - the coconut & sensee lyrics
- motel regret - joie grey lyrics
- holy spirit all divine - matthew zigenis lyrics
- tu soñador - banda show paraíso tropical lyrics
- forjado na guerra - jc maromba lyrics