
hai tu - raajeev v bhalla lyrics
आ सजना इन नैनन में पलक ढाँक तोहे लूँ
ना मैं देखूँ ग़ैर को ना तोहे देखन दूँ
काजर डारूँ किरकिरा जो सुरमा दिया ना जाए
जिन नैनन में पी बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी*पहचानी तू, है तू
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
अपने ही मन पे चलती है जो ना, ऐसी मर्ज़ियाँ तू (मर्ज़ियाँ तू)
कभी ज़िद्दी, बेसबर कभी, अभी*अभी सी तू
मिलकर इतना क्यूँ लगती है कभी*कभी सी तू?
मेरे सपनों के सितारे तेरी ज़मीं पे
तू नहीं तो मैं कहाँ? तू नहीं तो मैं कहाँ?
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी*पहचानी तू, है तू (है तू)
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
Random Song Lyrics :
- this battle chose us - anthrax lyrics
- titles are dumb... just listen to the song - julian jefko lyrics
- eres mi amor - feat. demarco - maría artés lamorena lyrics
- turn into blue - the technicolors lyrics
- love on barbed wire - the raveonettes lyrics
- oko opatrzności - big vamous lyrics
- now - blake fades lyrics
- freestyle sopranowski - soprano lyrics
- seguiré sin ti - mónica naranjo lyrics
- snootie - filthtown lyrics