
tumharay liye (bhige se gesu hain tere) - raeth lyrics
Loading...
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
तारों से आयी है या फिर तुम अप्सरा हो?
हो, इस जहां की नहीं तुम, तुम क्या बला हो?
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हुआ
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हो चला, चला, हाँ चला
तुममें ये जादू है कैसा
कैसे बताऊं तुम्हे!
लब हैं वो तुम्हारे वो जाम
जी चाहे पी जाऊं उसे
तुमसे मोहब्बात है मुझको
कैसे बताऊं तुम्हें!
तुम बिन मैं जी ना सकूँगा
बिन तेरे मर जाऊंगा मैं
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
(भीगे से गेसू हैं तेरे)
(सूनी सी आँखें हैं…)
Random Song Lyrics :