lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

teri pehli nazar - raghav chaitanya, kunaal vermaa & devv sadaana lyrics

Loading...

[raghav chaitanya “teri pehli nazar” के बोल]

[intro]
hm*mm*mm, mm*mm*mm
hm*mm*mm, mm*mm
hm*mm*mm, mm, mm*mm
hm*mm*mm, mm*mm*mm
hm*mm*mm, mm*mm
hm*mm*mm, mm, mm*mm

[verse 1]
तू ख़्वाब है या फिर कोई
उतरा फ़लक से चाँद है
एहसास है या फिर मेरी
ख़ामोशियों का जवाब है
देखा तुझे, दिल हो गया
मिलने को बेसबर

[chorus]
पागल मुझे करने लगी
तेरी पहली नज़र
मौसम मेरे बदलने लगी
तेरी पहली नज़र
तेरी पहली नज़र
तेरी पहली नज़र
[post*chorus]
ओ*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ
ओ*ओ*ओ, ओ*ओ
ओ*ओ*ओ, ओ, ओ*ओ
आ*आ*आ, आ*आ*आ
आ*आ*आ, आ*आ
ओ, ओ*ओ*ओ, ओ, ओ*ओ

[verse 2]
बेताब हूँ ये सोच के
तुझे मेरे दिल से मिलाऊँगा
तू देखना क़िस्मत मेरी
हाथों से तेरे लिखाऊँगा
तस्वीर से तक़दीर तक
तुझको हक़ीक़त बनाऊँगा
हासिल हुई हर चीज़ मैं
तेरी हँसी पर लुटाऊँगा
ये बेचैनियाँ होंगी ख़तम
चेहरा तेरा देख कर

[chorus]
हर साँस में उतरने लगी
तेरी पहली नज़र
पागल मुझे करने लगी
तेरी पहली नज़र
[bridge]
मेरे बदन में धड़कने लगी है
सुबह*शाम से रात भर
जैसे हवा में महकने लगी है
गई है रगों में उतर

[outro]
तेरी पहली नज़र (ओ*ओ*ओ, ओ*ओ*ओ; ओ*ओ*ओ, ओ*ओ)
तेरी पहली नज़र (ओ*ओ*ओ, ओ, ओ*ओ)
तेरी पहली नज़र (आ*आ*आ, आ*आ*आ; आ*आ*आ, आ*आ)
तेरी पहली नज़र (ओ, ओ*ओ*ओ, ओ, ओ*ओ)

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...