
hua main (from "animal") - raghav chaitanya lyrics
Loading...
[verse 1]
छुआ तूने, बह गया मैं, ਹੀਰੀਏ
जो अब तक किसी ने कभी ना किया
इश्क़ ऐसा, इश्क़ ऐसा चाहिए
ऐसी दीवानगी से मैं चाहूँ तुझे
[chorus]
जैसे पहली दफ़ा कोई पागल हुआ*हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं, हुआ मैं, ਰਾਂਝਣਾ हुआ मैं
[verse 2]
देखा नहीं तूने अभी, जादू हुआ क्या
दोनों जहाँ, जहाँ, जहाँ गए ठहर
तेरे बदन की रोशनी मेरे बदन में
अभी, अभी, अभी, अभी गई उतर
[pre*chorus]
कोई दूरी नहीं बाक़ी, पिया रे
बे*ख़बर होके बाँहों में सो जा मेरी
[chorus]
तू हवा और मैं तेरा बादल हुआ
हवा में, हवा में मैं उड़ा, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं, हुआ मैं, ਰਾਂਝਣਾ हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं
Random Song Lyrics :
- manos en la mesa (opening) - lhara lyrics
- denkpause - luverne lyrics
- mmh - fred de palma lyrics
- old gentleman's relief - jonesy (uk) lyrics
- contradictions - martyn joseph lyrics
- время (time) - pussykiller lyrics
- money - zl-killa lyrics
- notice me - dd osama lyrics
- привязанность (attachment) - apathyqqq lyrics
- loop - לופ - shalev josseph - שליו ג׳וסף lyrics