
khaare raste - raghav kaushik lyrics
[raghav kaushik “khaare raste के बोल ]
[intro]
बेनाम रिश्तों की मंज़िल के आड़े हैं
खारे रस्ते, खारे रस्ते
कहता ना कोई, पर किश्तों में चुभते हैं
खारे रस्ते, खारे रस्ते
[chorus]
मंज़ूर है हर ग़म दिल को
बस ले चल संग अपने हमको
तेरे बिना जीना क्या है
जैसे सब बेपरवाह है
चुप*चुप से हैं, लेकिन आँखों से कहते हैं
सारे रस्ते, सारे रस्ते
हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते
[verse 1]
हाँ, महकी साँसों की नमी
धुँधली पड़ती जा रही
हाँ, जैसे ज़िंदगी आज फिर
मुस्काँ छीने जा रही
[verse 2]
बेवक़्त प्यार ही सही
ढूँढ लेंगे फिर तुझे हम कहीं
आ जाओ, साजना
बिन तेरे मैं क्या जिया?
[pre*chorus]
हो, तुझ बिन अधूरे जो, संग तेरे पूरे वो
खारे रस्ते, खारे रस्ते
हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते
[chorus]
मंज़ूर है हर ग़म दिल को
बस ले चल संग अपने हमको
तेरे बिना जीना क्या है?
जैसे सब बेपरवाह है
जैसे सब बेपरवाह है
Random Song Lyrics :
- en caida - res3t lyrics
- still in love - roy shiels lyrics
- figure it out - prez harris lyrics
- say you'll stay (acoustic) - james smith (uk) lyrics
- daily - brooke daye lyrics
- bus with no destination - doug macleod lyrics
- un po' di burro sul mio pane - mario barbaja lyrics
- despertador da favela - mc lipi lyrics
- tools para dj's - el dipy lyrics
- no introduction - l.a.donte lyrics