main jahaan rahoon (mehfil mix) - rahat fateh ali khan lyrics
[intro: rahat fateh ali khan]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
[bridge 1: javed akhtar]
जाने किसकी तलाश उनकी आँखों में थी
आरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहे
जितने भी वो चले, उतने ही बिछ गए राह में फ़ासले
ख़्वाब मंज़िल थे और मंज़िलें ख़्वाब थीं
रास्तों से निकलते रहे रास्ते, जाने किस वास्ते
आरज़ू के मुसाफ़िर भटकते रहे
[pre*chorus: rahat fateh ali khan]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
किसी से कहूँ कि नहीं कहूँ
ये जो दिल की बात है?
[chorus: krishna]
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुप के इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है, तेरी याद साथ है
[post*chorus: rahat fateh ali khan]
मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ है
[instrumental*break]
[bridge 2: javed akhtar]
कोई पुरानी याद मेरा रस्ता रोके मुझसे कहती है
“इतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगे?”
आओ, चल के बीते दीनों की छाँव में बैठें
उस लम्हें की बात करें कि जिसमें कोई फूल खिला था
उस लम्हें की बात करें कि जिसमें किसी आवाज़ की चाँदी ख़नक उठी थी
उस लम्हें की बात करें कि जिसमें किसी की नज़रों के मोती बरसे थे
कोई पुरानी याद मेरा रस्ता रोके, मुझसे कहती है
“इतनी जलती धूप में यूँ कब तक घूमोगे?”
[verse 1: rahat fateh ali khan]
कहीं तो दिल में यादों की एक सूली गड़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुँधली पड़ जाती है
कोई नई दुनिया के नए रंगों में ख़ुश रहता है
कोई सब कुछ पा के भी ये मन ही मन कहता है
[chorus: krishna]
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुप के इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
[bridge 3: javed akhtar]
सच तो ये है, क़ुसूर अपना है
चाँद को छूने की तमन्ना की
आसमाँ को ज़मीन पर माँगा
फूल चाहा कि पत्थरों पे खिले
काँटो में की तलाश खु़शबू की
आरज़ू की कि आग ठंडक दे
बर्फ़ में ढूँढते रहे गर्मी
ख़्वाब जो देखा, चाहा सच हो जाए
इसकी हमको सज़ा तो मिलनी थी
सच तो ये है, क़ुसूर अपना है
[verse 2: rahat fateh ali khan]
कहीं तो बीते कल की जड़ें दिल में ही उतर जाती हैं
कहीं जो धागे टूटें तो मालाएँ बिखर जाती हैं
कोई दिल में जगह नई बातों के लिए रखता है
कोई अपनी पलकों पर यादों के दीये रखता है
[chorus: krishna]
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुप के इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
Random Song Lyrics :
- mad confusion - tech n9ne lyrics
- farewell 2 my nation - p.n.g. (people not gathered) lyrics
- el espejo - sheyla lyrics
- unruly - j. morrile lyrics
- intro - asher roth and nottz raw lyrics
- meneduhlah bersama - michael aldi, aren nadya lyrics
- old mythologies - the barr brothers lyrics
- fuck cliche - johnny truelove lyrics
- a bay bay (the ratchet remix) [extended radio mix] - hurricane chris lyrics
- crónicas de un bohemio - sr. zambrana lyrics