
sab jhoote - rahat fateh ali khan lyrics
Loading...
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
वो क़समें, वो इरादें
हे, सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
वो क़समें, वो इरादें
नादान दिल है बड़ा, तेरे प्यार में था पड़ा
अपने ही ग़म में मर गया
हाथों में थे हाथ दिएँ, वादें थे जो तूने किएँ
ऐतबार कम्बख्त कर गया
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
वो क़समें, वो इरादें
तेरे बिन जीना ना था, दिल में दर्द ऐसा बसा
जी ना सकूँ, ना मर सकूँ
दिल की जो ख़्वाहिशें थी, मुझको तेरी चाहतें थी
उनका बता मैं क्या करूँ?
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
सब झूठे, झूठे सब यार के वादें
वो क़समें, वो इरादें
Random Song Lyrics :
- planta carnivora - young eiby lyrics
- de volta ao passado - cauzz lyrics
- gotchu - a-dub white lyrics
- chaos (the day we forgot) - andré gomes lyrics
- julian, king of manhattan - renforshort lyrics
- nudo e crudo (liquid version) - rawl mc lyrics
- cant be replaced - lil b lyrics
- niggers on offroad - apeslayerbaby lyrics
- nevada (remix) - starringo lyrics
- who gon die 2day?! - jourdan brothern lyrics